गहलोत सरकार सिर्फ सपने में रिपीट हो सकती है हकीकत में नहीं, श्रीराम के नारे लगाने पर होती है कार्रवाई

प्रदेश की गहलोत सरकार भगवान श्रीराम के नारे लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। यह बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को लेकर दिया है। बीजेपी कार्यालय में आयोजित बीजेपी महिला प्रवास कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर सवाल खडे ​किए है और कहा है कि गहलोत सरकार सिर्फ सपने में रीपीट हो सकती है हकीकत में नहीं

कांग्रेस नहीं होगी रिपीट

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बयानों में कह रहे है कि प्रदेश में हमारी सरकार रीपीट होगी लेकिन यह सिर्फ सपने में हो सकता है हकीकत में नहीं। जोशी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे है यहां तक कि भगवान श्रीराम के नारे लगाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। मालपुरा की घटना का जिक्र करते हुए जोशी ने क​हा कि लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। बिना मुख्यमंत्री की शह पर यह काम हो ही नहीं सकते।

महिलाओं को दिया सम्मान

बीजेपी कार्यालय में बीजेपी महिला प्रवास की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने क​हा कि बीजेपी ने हर क्षेत्र में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का काम किया है। आज महिला शक्ति के रूप में राष्ट्रपति पद पर द्रोपति मुर्मू विराजमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद हर योजनाओं में महिलाओं को जोड़ने का काम किया गया है। जोशी ने कहा कि पहली बार बीजेपी सरकार के राज में महिलाओं को सम्मान और सशक्तिकरण देने का काम हुआ है लेकिन कांग्रेस के शासन में राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढे है।

रिपोर्ट:- आदित्य आत्रेय, जयपुर ब्यूरो

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img