चौक टीम जयपुर। प्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच करीब एक घंटे से ज्यादा मंत्रणा का दौर चला। इसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।
वेणुगोपाल और गहलोत में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
बताया जा रहा है कि नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालातों को लेकर भी चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी रंधावा ने भी कांग्रेस वॉर रुम में नेताओं के साथ चर्चा कर जो फीडबैक जुटाया उसे भी वेणुगोपाल के साथ साझा किया वहीं आने वाले चुनाव में पार्टी की तैयारियों पर भी नेताओं के बीच चर्चा हुई.
इससे पहले दिल्ली में वेणुगोपाल की सचिन पायलट से भी चर्चा की खबर है. वेणुगोपाल और पायलट के बीच राजस्थान को लेकर पहले बने फार्मूले को लेकर चर्चा हुई. बाद में सीएम के साथ भी इस लाइन में बात होने की जानकारी है