पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ एक्शन की सचिन पायलट की मांग पर सीएम अशोक गहलोत ने इशारों में साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने साफ कहा- वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई मामला ही पेंडिंग नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा- जहां तक वसुंधरा राजे के खिलाफ एक्शन का सवाल है तो मैं अभी भी तैयार हूं। मुझे कोई आम नागरिक भी बताए कि यह उस वक्त में बाकी रह गया था। हमने जो आरोप लगाए थे उसका मैं निस्तारण कर चुका हूं। सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट में। और माइंस का एक बड़ा मुद्दा था वह सारी माइंस कैंसिल हो चुकी हैं।
गहलोत बोले- वसुंधरा राजे के खिलाफ एक मुद्दा बचता है
गहलोत ने कहा- वसुंधरा राजे के खिलाफ एक मुद्दा बचता है, वह मुद्दा ईडी का है। मेरे हिसाब से बाकी कोई मुद्दा पेंडिंग नहीं है। अब कोई बताएगा तो कार्रवाई कर देंगे। वही सचिन पायलट मुद्दे पर गहलोत ने कहा- एक बार हम बैठे हैं। अब उस पर कुछ भी बात करूं तो उसको अन्यथा लिया जाता है। इस टॉपिक को खत्म कर दीजिए। यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है।