गहलोत की उदयपुर में 14 दिन बाद फिर यात्रा, किसान महोत्सव में लेंगे भाग, सलूंबर में सभा को करेंगे संबोधित

चौक टीम जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यानी 26 जून को उदयपुर दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 1:30 बजे सलूंबर जाएंगे जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। आज से ही मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है जिसमें वे मेवाड़ ,वागड़ा और हाडोती के दौरे पर हैं जहां भी विभिन्न शहरों में महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11:15 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. वह वह 11:30 बजे बलीचा स्थित गौण मंडी प्रांगण में किसान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे सलूंबर जाएंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। वहां से 3:15 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे

नई मंडी बलीचा का लोकार्पण भी आज
मुख्यमंत्री गहलोत कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण भी करेंगे। कृषि उपज मण्डी के सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति अनाज उदयपुर के ग्राम बलीचा में 125 बीघा भूमि पर नवीन गौण मण्डी प्रांगण का निर्माण किया गया है।

इस परियोजना पर कुल राशि 78.33 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई जिसमें से मण्डी समिति द्वारा राशि 54.26 करोड का रुपये नाबार्ड की डब्ल्यूआईएफ योजना अन्तर्गत ऋण लिया गया है तथा मण्डी समिति द्वारा स्वयं के स्त्रोत से वहन की जाने वाली राशि 24.07 करोड़ रुपए है।

14 दिन बाद फिर यात्रा

मुख्यमंत्री 14 दिन बाद फिर से उदयपुर यात्रा में है इससे पहले उन्होंने 12 जून को पूर्व मंत्री स्व. खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण करने के लिए उदयपुर गए थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img