चौक टीम जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यानी 26 जून को उदयपुर दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 1:30 बजे सलूंबर जाएंगे जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। आज से ही मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है जिसमें वे मेवाड़ ,वागड़ा और हाडोती के दौरे पर हैं जहां भी विभिन्न शहरों में महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11:15 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. वह वह 11:30 बजे बलीचा स्थित गौण मंडी प्रांगण में किसान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे सलूंबर जाएंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। वहां से 3:15 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
नई मंडी बलीचा का लोकार्पण भी आज
मुख्यमंत्री गहलोत कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण भी करेंगे। कृषि उपज मण्डी के सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति अनाज उदयपुर के ग्राम बलीचा में 125 बीघा भूमि पर नवीन गौण मण्डी प्रांगण का निर्माण किया गया है।
इस परियोजना पर कुल राशि 78.33 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई जिसमें से मण्डी समिति द्वारा राशि 54.26 करोड का रुपये नाबार्ड की डब्ल्यूआईएफ योजना अन्तर्गत ऋण लिया गया है तथा मण्डी समिति द्वारा स्वयं के स्त्रोत से वहन की जाने वाली राशि 24.07 करोड़ रुपए है।
14 दिन बाद फिर यात्रा
मुख्यमंत्री 14 दिन बाद फिर से उदयपुर यात्रा में है इससे पहले उन्होंने 12 जून को पूर्व मंत्री स्व. खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण करने के लिए उदयपुर गए थे।