राजस्थान में आज विधानसभा के चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हो गए है। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किए जा रहे है। मतदान केन्द्रों में भारी तादाद में जनता अपना बहूमुल्य वोट देने आ रहे है और काफी लम्बी लाइन भी लगी हुई है।
मतदान शुरू होने के पहले ही पिंक सीटी सहित कई स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी हो गई जिसकी वजह से इन जगहों पर मतदान थोड़ी देरी से शुरू हुआ। ऐसे में खबर आ रही है कि राजस्थान के पाली जिले के आदर्श नगर क्षेत्र के एक निजी आवास के बाहर खडे़ एक वाहन में ईवीएम मिली है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी वहां पहुंचे।
इसके बाद मशीनों को बांगड़ काॅलेज ले जाया गया और मषीनों की जांच की गई। वाहन से वोटिंग मषीन मिलने की खबर इससे चुनाव में लगे अफसरों- कर्मचारियों में हलचल मच गई और वहां पर हंगामा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जो मशीन वाहन से मिली है वो सेक्टर आॅफिसर पाली विधानसभा (118) को आवंटित की गई थी और रिजर्व श्रेणी की मशीन थी। इसे मतदान के समय आने वाली तकनीकी खराबी के समय बदलने के लिए सेक्टर आॅफिसर के पास पहले से ही अतिरिक्त में रखा गया था।