राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी तकरार किसी से छुपी नहीं है। पायलट ने अपनी ही पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य सिंधिया के खिलाफ कार्रवाई ना होने को लेकर धरना दिया था। इसी बीच सबके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि सचिन पायलट क्या अपनी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर दूसरी कोई और पार्टी बनाएंगे? और पार्टी बनाने के बाद क्या आर एल पी समेत दूसरे दलों से गठबंधन करेंगे। वही इस सब को लेकर आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..
राजस्थान में जारी कांग्रेस पार्टी के सियासी ड्रामे के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज फिर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने सचिन पायलट को अलग पार्टी बनाने की सलाह को दोहराया और कहा कि पायलट यदि अलग दल बनाते है और आरएलपी से गठबंधन करते है तो प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बड़े प्रभावशाली नेता हैं। सभी समुदायों में उनकी अच्छी पकड़ है, लेकिन जब उन्हे कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा तो उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना लेनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि अगर पायलट पार्टी बनाते हैं तो आरएलपी उनकी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार है। यह गठबंधन प्रदेश में तीसरा नहीं, बल्कि बड़ा विल्कप बनेगा और सरकार गठन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझे नेता
वही राजस्थान की इकाई मैं जा रही खींचातानी के बीच पायलट ने कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधित्व और अन्य सभी नेताओं से आह्वान किया है। कि वे राजस्थान के धरातल पर जाएं, लोगों से बातें करें, उनकी समस्याओं को समझें, समस्याओं का समाधान करें, और उनकी भावनाओं का सम्मान करें वह उनकी भावनाओं को भी समझे।