चौक टीम, जयपुर। राजस्थान राजनीति में समय के साथ नये-नये मोड़ देखने को मिल रहे है. इस बार RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट पर निशाना साधा है. जिससे बेनीवाल विवादों में आ गये है. सांसद बेनीवाल ने श्रीगंगानगर के घड़साना में आयोजित सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि ‘उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अशोक गहलोत की दुल्हन हो गये थे. उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की लुगाई होती है.’ इस बयान के बाद पायलट खेमा बेनीवाल पर हमलावर हो गया है.
‘मैं दुल्हन नहीं बनूंगा’- बेनीवाल
आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल श्रीगंगानगर के घड़साना में आयोजित सभा को संबोधिक कर रहे थे. इसी दौरान बेनीवाल ने पायलट को लेकर विवादित बयान दे दिया. घड़साना की सभा में बेनीवाल ने कहा कि ‘कैसी भी परिस्थिति हो जाए मैं दुल्हन नहीं बनूँगा या तो दूल्हा बनूँगा या अच्छा बाराती बनूंगा.
‘साथ ही बेनीवाल ने आगे कहा कि ‘उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अशोक गहलोत की दुल्हन हो गये थे. जबकि उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री की लुगाई होती है’
पायलट समर्थकों ने लगाई क्लास
बेनीवाल के इस विवादित बयान के बाद से ही पायलट समर्थक हमलावर हो गये है. आपको बता दें कि बेनीवाल इससे पहले भी कई विवादित बयान देकर फंस चुके है. बेनीवाल आगामी विधानसाभा चुनाव को देखते हुए काफी एक्टिव दिख रहे है.