इशारों इशारों में वसुंधरा का सीएम गहलोत और पायलट पर तंज, कहा – सिंहासन के लिए संघर्ष चल रहा

वसुंधरा राजे ने इशारों ही इशारों में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा- ‘यहां सिंहासन के लिए संघर्ष चल रहा है। एक समय था, जब पिता के आदेश पर भगवान राम सिंहासन छोड़कर 14 वर्ष तक वनवास गए।

एक- दूसरे पर तीर चलाए जा रहे हैं

भरत को सिंहासन पर बैठाने की भी तैयारी हुई, लेकिन उन्होंने त्याग की मिसाल पेश की। बड़े भाई की चरणपादुकाओं को सिंहासन पर रखकर शासन चलाया। आज सिंहासन के लिए एक-दूसरे के ऊपर तीर चलाए जा रहे हैं।’ वसुंधरा रविवार को ऋषिकेश में संत चिदानंदजी सरस्वती की ओर से आयोजित रामकथा में प्रवचन दे रही थी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img