खाचरियावास का धारीवाल पर बड़ा हमला,धारीवाल को बताया BJP कार्यकर्ता , कहा- कटारिया के चेले बन गए है

चौक टीम जयपुर। राजस्थयन में सियासी विवाद खतम होने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर के मंत्री-विधायकों के बीच लड़ाई से विकास नहीं होने के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने धारीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता तक बता दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ता की नहीं हो सकते-खाचरियावास

खाचरियावास ने कहा- धारीवाल कांग्रेस को हराना चाहते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए, माफी मांगनी चाहिए खाचरियावास ने कहा- धारीवाल ने 22 जून को जिस तरह की भाषा बोली उससे यह लग रहा है कि उनके नेता सोनिया गांधी और अशोक गहलोत नहीं गुलाबचंद कटारिया हैं. धारीवाल बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर बात कर रहे रहे थे. उन्होंने संकल्प ले रखा है, कैसे गलत बयान देना है. जिस तरह की भाषा धारीवाल बोल रहे हैं, वह कांग्रेस कार्यकर्ता की नहीं हो सकती।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img