ईडी की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , कहा – असली किरदार आएंगे सामने

जब से राजस्थान में पेपरलीक मामले में ED की एंट्री हुई है जब से कांग्रेस और बीजेपी के बिच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। और अब पेपरलीक मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस इसलिए बौखलाई है, क्योंकि अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा। असली किरदारों के चेहरे से नकाब हटेगा। आज लोकतंत्र में संविधान है, केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य जांच एजेंसियों को लेकर प्रदर्शन की धमकी देना गलत बात है। राठौड़ यह भी कहा कि सरकार किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। सरकार डेब्ट एक्ट लाकर किसानों की नीलामी रोक नहीं पाएगी।

19 हजार किसानो की जमीन की नीलामी

अब 19 हजार किसानों की कुर्की की बात सामने आ रही है। वहीं प्रदेश में 6 लाख किसान ऐसे है, जिनका नेशनलाइज्ड और शेड्यूल बैंक की फूटी कौड़ी भी माफ नहीं हुई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img