ईडी की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , कहा – असली किरदार आएंगे सामने

जब से राजस्थान में पेपरलीक मामले में ED की एंट्री हुई है जब से कांग्रेस और बीजेपी के बिच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। और अब पेपरलीक मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस इसलिए बौखलाई है, क्योंकि अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा। असली किरदारों के चेहरे से नकाब हटेगा। आज लोकतंत्र में संविधान है, केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य जांच एजेंसियों को लेकर प्रदर्शन की धमकी देना गलत बात है। राठौड़ यह भी कहा कि सरकार किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। सरकार डेब्ट एक्ट लाकर किसानों की नीलामी रोक नहीं पाएगी।

19 हजार किसानो की जमीन की नीलामी

अब 19 हजार किसानों की कुर्की की बात सामने आ रही है। वहीं प्रदेश में 6 लाख किसान ऐसे है, जिनका नेशनलाइज्ड और शेड्यूल बैंक की फूटी कौड़ी भी माफ नहीं हुई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img