जब से राजस्थान में पेपरलीक मामले में ED की एंट्री हुई है जब से कांग्रेस और बीजेपी के बिच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। और अब पेपरलीक मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस इसलिए बौखलाई है, क्योंकि अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा। असली किरदारों के चेहरे से नकाब हटेगा। आज लोकतंत्र में संविधान है, केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य जांच एजेंसियों को लेकर प्रदर्शन की धमकी देना गलत बात है। राठौड़ यह भी कहा कि सरकार किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। सरकार डेब्ट एक्ट लाकर किसानों की नीलामी रोक नहीं पाएगी।
19 हजार किसानो की जमीन की नीलामी
अब 19 हजार किसानों की कुर्की की बात सामने आ रही है। वहीं प्रदेश में 6 लाख किसान ऐसे है, जिनका नेशनलाइज्ड और शेड्यूल बैंक की फूटी कौड़ी भी माफ नहीं हुई।