प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी के गनमैन की लोडेड पिस्टल चोरी

स्टेच्यू सर्कल पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी के गनमैन (कांस्टेबल) महेन्द्र मीणा की लोडेड पिस्टल चोरी हो गई। कांस्टेबल ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ में कांस्टेबल महेन्द्र मीणा की पिस्टल किसी ने निकाल ली या फिर गिर गई।

10 राउंड कारतूस पिस्टल में थे

कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि लोडेड पिस्टल में 10 कारतूस थे। प्रदर्शन के दौरान दोपहर में पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारियों पर पानी फेंका, तब तक पिस्टल कांस्टेबल के पास थी। उसके बाद भगदड़ मचने पर देखा तो नहीं मिली।कांस्टेबल ने पिस्टल चोरी होने की एफआइआर दर्ज करवाई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img