पूर्व सीएम पहाड़िया के पुत्र सहित कई नेता भाजपा में होंगे शामिल , भाजपा प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में ग्रहण करेंगे सदस्यता

प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते अब नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना-जाना लगा हुआ है। हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र ओमप्रकाश पहाड़िया, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह सहित कई अन्य नेता भी आज भाजपा में शामिल होंगे।

ओमप्रकाश पहाड़िया ग्रहण करेंगे पार्टी की सदस्यता

इन नेताओं में एक बसपा पदाधिकारी भी शामिल है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ओम प्रकाश पहाड़िया आईआरएस सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस के टिकट पर वैर से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा विजेंद्र सिंह भी 2008 में उदयपुरवाटी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img