सचिन पायलट को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने साधा मौन

अपनी पार्टी से बगावत के आरोपों का दंश झेल रहे कांग्रेस के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर उन्हीं की सरकार के मंत्री अशोक चांदना ने बयान दिया है। हाल ही सचिन पायलट पूर्ववर्ति भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद सचिन पायलट के इस कदम को बगावत के रूप में देखा जा रहा है।

पायलट से जुड़े सवालों पर मौन

जिसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट से जुडे एक सवाल को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर आलाकमान ने हमारे प्रभारी गुरजिंदर सिंह रंधावा को भेजा है। आला कमान की इस पूरे मामले को लेकर पल—पल की नजर है। खेल मंत्री ने कहा कि मै पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं ऐसे में सचिन पायलट से जुडे किसी भी सवाल के जवाब पर मैं टीकाटिप्पणी नहीं करुंगा। कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री सचिन पायलट से जुडे किसी भी सवाल से बचते नजर आए।

बीजेपी पर साधा निशाना


गहलोत सरकार की ओर से आमजन को महंगाई से राहत दिलवाने के लिए महंगाई राहत कैंप पूरे प्रदेश में लगाए गए है और भाजपा से विधायक मदन दिलावर ने आज कैंप को रुकवा दिया जिसे लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि ऐसे विधायक को राजनीति में रहने का अधिकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेश से ही जन विरोधी और आमजनता के दुखों को नहीं समझने वाली पार्टी रही हैं भाजपा के नेता भी संवेदनहीन है ऐसे में यदि कोई विधायक ​इस तरह की हरकत करता है तो उसे उसकी पार्टी के लोग भी स्वीकार नहीं करेंगे

राजस्थान चौक के लिए आदित्य आत्रेय की रिपोर्ट।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img