जयपुर।सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए तीन मांगे सरकार के सामने रखी हैं। उन मांगों के बारे में जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए। अगर यह मांगें लम्बित रहती हैं तो कार्यकताओं में निराशा की भावनाएं आती है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। या तो सीएम साहब तीनों मांगों को मानें या फिर मना करें। मामले को बीच में लटका कर रखना ठीक नहीं है।
सोलंकी ने कहा कि हम सब लोग सचिन पायलट के साथ हैं
वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि इस मामले का जो भी निस्तारण हो, जल्द होना चाहिए। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो? इस सवाल का जवाब देते हुए सोलंकी ने कहा कि हम सब लोग सचिन पायलट के साथ हैं। सचिन पायलट का आनंदोलन प्रदेश के युवाओं से जुड़ा हुआ है। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पायलट की मांग युवाओं से प्रेरित है। युवाओं में जो आक्रोश था, वहीं आक्रोश सचिन पायलट में है। वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई बैठक में भी पायलट साहब ने सारी बात रख दी है। अब आलाकमान को जल्द फैसला करना चाहिए।