राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना ने गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत के पुत्र और पुत्रवधु पर सीधा हमला बोला और उनपर गंभीर आरोप लगाए है। सांसद किरोड़ी लाल ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि पांच सितारा होटलों में बेनामी व्यवसाय किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से सफेद करा रहे है। हालांकि किरोड़ी लाल ने दस्तावेज और सबूत ईडी को सौंपने का दावा किया है।सांसद किरोड़ी लाल ने आरोप लगाया है कि गहलोत के पुत्र व पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों में 4 पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी है।
फर्जी कंपनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से यहां पर निवेश किया जाता है
इतना ही नहीं सांसद ने मॉरीशस की कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को एक जोधपुर के एनआरआई डॉक्टर मार्फत व्हाईट करने के आरोप लगाए है। सांसद ने कहा कि पहले यहां से हवाला के जरिये पैसा मॉरीशस भेजा जाता है, फिर उसी पैसे को फर्जी कंपनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से यहां पर निवेश किया जाता है। सांसद ने पनामा पेपरर्स लीक में लिप्त हवाला कंपनी से मिलीभगत के भी आरोप लगाए है।