प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुजुर्ग नेताओं को स्वैच्छा से सत्ता का मोह छोड़ने की सलाह देकर नई बहस छेड़ दी है। रंधावा ने कहा कि जो बुजुर्ग नेता हैं, उन्हें सत्ता का मोह छोड़कर युवाओं को आगे करना चाहिए और अपने आप को एक माइलस्टोन के रूप में पेश करना चाहिए, इसके लिए कहने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।
जो जिताऊ प्रत्याशी होगा, उसे टिकट दिया जाएगा।
रंधावा का यह बयान पार्टी के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बुजुर्ग हो चुके नेताओं को सत्ता का मोह छोड़ना चाहिए। रंधावा ने बुधवार को कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति में कट ऑफ एज नहीं होती है लेकिन बुजुर्ग नेताओं को चुनाव लड़ने से परहेज करना चाहिए। हालांकि रंधावा ने यह भी कहा कि अगर कोई बुजुर्ग हो गए हैं। तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें घर से निकाल दिया जाए, कांग्रेस कभी भी ऐसा नहीं करती है। जो जिताऊ प्रत्याशी होगा, उसे टिकट दिया जाएगा।