पीएम मोदी का जापान दौरा; गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किसीदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी समय तक वार्ता भी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जापानी पीएम फुमियो किसीदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई है। हमने भारत और जापान के रिश्ते को और मजबूत और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

इससे पहले हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि, आज भी दुनिया “हिरोशिमा” शब्द सुनते ही सहम जाती है। साथ ही मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का सुनहरा अवसर मिला।

जी-7 के अपडेट्स

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन जंग के 15 महीने बीतने के बाद पहली बार वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत होगी। जिस प्रकार हम सभी जानते हैं कि रूस और यूक्रेन जांग पर भारत का स्टेटस न्यूट्रल यानी निष्पक्ष रहा है। मोदी ने वैश्विक संगठनों के अलग-अलग मंच से कहा है कि जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री सम्मान पा चुके महान जापानी लेखक डॉक्टर तोमियो मीसोकामी से मुलाकात की।

3. जापान के हिरोशिमा के मेयर मातसुई काजुकी ने उनके शहर में महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण पर खुशी जाहिर करी है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी की तरह अहिंसा की पॉलिसी पर चलना चाहिए।

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से वार्ता करी।

5. रूस ने 500 अमेरिकियों के एंट्री पर बैन लगा दिया है जिस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मशहूर टीवी एंकर जिम्मी किम्मेल भी शामिल है। रूस ने यह फैसला G7 की बैठक में खुद पर लगी पाबंदियों के बाद किया है।

QUAD की बैठक भी हिरोशिमा में होगी

आपको बता दें कि indo-pacific में चीन को काउंटर करने के लिए बनाए गए।QUAD देशों की बैठक भी जापान के हिरोशिमा शहर में होगी। अमेरिका देश में चल रही कार्य की समस्या के चलते 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया था। भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया देश भी इस समूह में शामिल होगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img