चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कांग्रेस को लेकर अब दिल्ली की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. पिछले तीन दिन से राजस्थान को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है. काफी बैठकों के बाद अब प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. उन्हें राजस्थान के सियासी हालात के बारे में बताया .साथ ही कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान और पार्टी में खाली पड़े पदों को भरने पर भी बात हुई.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की खींचतान मिटाने और संगठन के लेवल पर खाली पड़े पदों पर भरने के मुद्दे पर भी खड़गे से चर्चा हुई है. वहीं डोटासरा ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. बता दें इससे पहले मंगलवार 27 जून को तो प्रभारी और सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ लंबी चर्चा कर चुके हैं.
मैं कांग्रेसी हूं, जिसका डीएनए कांग्रेसी है- रंधावा
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह भी माना की कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मनमुटाव चल रहा है. लेकिन रंधावा ने कहा कि कांग्रेस कभी डिवाइडेड नहीं होगी, कहा कि कांग्रेस एकजुट है. कांग्रेस में कोई भी नेता अपनी बात कह सकता है शिकायत कर सकता है उसकी बात की शिकायत हम सुनते हैं. इस दौरान रंधावा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी डेमोक्रेसी खत्म कह रही है हम डेमोक्रेसी खत्म नहीं करना चाहते हैं. मैं कांग्रेसी हूं, जिसका डीएनए कांग्रेसी है कांग्रेसी कभी कांग्रेस के खिलाफ काम नहीं कर सकता.
खाली पड़े पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठकों के बाद राजस्थान कांग्रेस में खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्ति हो सकती है. महासचिव केसी वेणुगोपाल को 100 सचिवों और 23 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए लिस्ट दे दी गई है. आपको बता दें कि मई के आखिर में 85 सचिवों की नियुक्ति हुई थी. जिसे हाईकमान के आदेश के बाद विड्रॉ कर दिया था. अब नए सिरे से सचिवों की नियुक्ति की जाएगी.
संगठन का विस्तार अगले 3-4 दिन में
जानकारी के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक विस्तार अगले 3-4 दिन में हो जाएगा. बताया जा रहा कि राजस्थान कांग्रेस द्वारा AICC संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सभी सूचियां भेजी दी गई हैं. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों से खबर सामने आई है कि 85 सचिवों की सूची में और नाम बढ़ सकते हैं. अगले 3-4 दिन में AICC की ओर से होगी नियुक्तियों की घोषणा होने कि संभावना है.
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह तक सभी बूथ, मंडल, ब्लॉक अध्यक्षों सहित, 11000 ग्राम पंचायत अध्यक्षों का सम्मलेन होगा. इस सम्मलेन में मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी शिरकत कर सकते हैं.