दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। अब खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने केजरीवाल पर उनकी भाषा को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमारी सरकार की योजनाओं की नकल कर रहे हैं और यहां आकर कुछ भी बोल रहे हैं। अन्ना हजारे का नाम लेकर सरकार बनाने वाले को खुद अन्ना ढूंढ रहे कि कहां गए वो आंदोलन वाले केजरीवाल ।
केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए-खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि केजरीवाल ने जो करोड़ों का बंगला बनाया है, उसका जवाब वे आज तक नहीं दे पाए। हमने तो नहीं कहा था कि आप दो कमरे के मकान में रहो। खुद ने ही कहा था कि वो तो दो कमरे में रहेंगे। सिक्योरिटी नहीं लेंगे। अब क्या हो गया। अब यहां आकर बेवकूफ बना रहे हैं। इस तरह की अभद्र भाषा बोलने वाले केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए।