शरद पुरोहित,जयपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और बीजेपी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लोकेश शर्मा के हालिया बयान को “फालतू की बातें” कहकर खारिज किया और कहा कि शर्मा डरपोक लोगों में से हैं, जो पहले गहलोत की छत्रछाया में मलाई खा रहे थे और अब झूठे बयान देकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
लोकेश शर्मा पर तीखे हमले
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “लोकेश शर्मा लगातार झूठे बयान दे रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं। ऐसे व्यक्ति पर कौन भरोसा करेगा? अगर वो बार-बार बयान बदलते रहेंगे, तो पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है।” खाचरियावास ने लोकेश पर आरोप लगाया कि वह केवल खुद को बचाने के लिए झूठी कहानियां बना रहे हैं।
फोन टैपिंग विवाद में गहलोत का बचाव
पूर्व मंत्री ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर अशोक गहलोत का बचाव करते हुए कहा कि लोकेश शर्मा खुद अपने बयानों में विरोधाभास पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अशोक गहलोत को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, और लोकेश जैसे लोग केवल अपनी राजनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं को साधने के लिए झूठ फैला रहे हैं।”
बीजेपी पर भी साधा निशाना
खाचरियावास ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि “बीजेपी के पास अब केवल हिंदू-मुसलमान की राजनीति ही बची है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सनातन धर्म का असली अर्थ नहीं समझती, लेकिन दिनभर ‘सनातन-सनातन’ करती रहती है।”
राइजिंग राजस्थान और निवेश पर सवाल
खाचरियावास ने राज्य सरकार की निवेश योजनाओं और जमीनों के वितरण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार की “राइजिंग राजस्थान” योजना पूरी तरह से विफल हो गई है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बिना सही जांच के फिल्म सिटी और अन्य प्रोजेक्ट्स के नाम पर जमीनें बांट रही है, जिससे स्थानीय व्यापारी और उद्यमी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।