बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का विरोध, महिलाओं ने दिखाए काले झंडे

बहरोड़ क्षेत्र के गांव जखराना में पहुंचे विधायक बलजीत यादव का आज जबरदस्त विरोध हुआ। महिलाओं ने काले झंडे दिखाकर स्थानीय विधायकों पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने के आरोप लगाकर विरोध किया। विधायक के दौरे के चलते बड़ी संख्या में सुबह से गांव में पुलिस जाब्ता लगाया गया था। गांव की महिला नेत्री डॉ शानू यादव को लेकर मार्च महिने में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ग्रामीण विधायक से नाराज थे। विधायक गांव में बने ट्यूबवेल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

काले झंडे दिखाकर कर विरोध

बहरोड विधायक बलजीत यादव का जखराना गांव में पहुँचने पर ग्रामीण महिलाओं ने काले झंडे दिखाकर कर विरोध जताया । इस दौरान ग्रामीणों के विरोध के चलते विधायक ने एसपी से अलग से सुरक्षा मांगी थी। बहरोड़ विधायक के द्वारा कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं और बीजेपी नेत्री पर अभद्र टिप्पणी व गंभीर आरोप लगाने के मामले के बाद शनिवार शाम को बहरोड विधायक जखराना गांव में विकास कार्यों को उद्घाटन करने आए थे । ग्रामीणों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल मौजूद था। सुबह से ही भिवाडी जिले के अधिकतर पुलिस थानों के थाना प्रभारी पुलिस जाब्ता मौजूद है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

ग्रामीणों ने बताया गया कि विधायक बलजीत यादव के द्वारा जखराना गांव की बीजेपी नेत्री डॉक्टर सानू यादव पर अभद्र टिप्पणी कर गंभीर आरोप लगाए थे । जिसका विरोध पहले भी किया था और आज गांव में आने पर विधायक का काले झंडे दिखाकर विरोध किया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर कमान संभाले हुए है । ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो । वही गांव में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर पुलिस ने नजर बना रखी है और ड्रोन कैमरे से पूरे गांव की वीडियोग्राफी कराई गई।

मंदिर में कीर्तन करने से रोका


पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास बने ठाकुरजी मंदिर में नियमित कीर्तन करने वाली महिलाओं को भी आज रोक दिया। इसके पीछे वजह शांति व्यवस्था बताई गई। गांव में आज ठाकुर जी महाराज का भंडारा था । भंडारे में आसपास के गांवों के लोग भी आए हुए हैं । इसको लेकर पुलिस प्रशासन को अलग ही मैसेज गया था की बाहर से आए लोग विधायक का विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं । बहरोड विधायक देर शाम को गांव जखराना की चौपाल पर उद्घाटन कार्यक्रमों में पहुंचे थे। विधायक के विरोध के दौरान संबोधित करते हुए कहा की गांव में जो भी विकास कार्य सरपंच ने बताए है उनकी में घोषणा करता हूँ। ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत होकर ग्रामीणों का आभार जताया । ग्रामीणों ने विरोध के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

अलवर ब्यूरो से राकेश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img