शरद पुरोहित, जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की।
राहुल गांधी से डरने वाले नहीं: गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे बयानों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी को लेकर हेट स्पीच दे रहे हैं, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री के बयान पर देशभर में गुस्सा
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को “देश का नंबर वन आतंकवादी” कहा था, के बाद कांग्रेस नेताओं में गुस्सा है। इस बयान को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। जयपुर के इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद, विधायक, और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा नेताओं पर राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राहुल गांधी को लेकर उलटी-सीधी बातें करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप हैं। जूली ने कहा, “राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, और वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।”
वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस का सवाल
प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने भाजपा के “वन नेशन वन इलेक्शन” प्रस्ताव पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना वजह नए प्रस्ताव लाती रहती है, लेकिन इसे लागू करने के बारे में खुद उन्हें भी स्पष्ट नहीं है।
राजस्थान में बढ़ते अपराध पर चिंता
टीकाराम जूली ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन 19 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है, और अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए और पूछा कि इस यात्रा से कितना निवेश आया है।