प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जनसुनवाई की। पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के साथ ही सचिव महेन्द्र खेड़ी और राजेन्द्र यादव भी जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहे। वहीं राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज जनसुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रहे। जनसुनवाई के दौरान डेयरी समितियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिला। डेयरी समिति संचालकों का जयपुर डेयरी अध्यक्ष पर आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी समितियों पर बल्क मिल्क कूलर मशीनें चालू नहीं होने दी जा रही हैं। समिति संचालकों के मुताबिक 472 समितियों को बीएमसी अलॉट की गई थी। इनमें से 150 बीएमसी 6 महीने से बेकार पड़ी है। जबकि समितियों को उसकी किश्तें चुकानी पड़ी है। गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने इस पर कहा कि पुराने एमडी ने रिटायरमेंट से पहले ये बीएमसी आवंटित की हैं। धारा 55 के तहत इसकी जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही होगी।
Related videos
लेखक परिचय
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला।
वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं।
शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।