राजस्थान कांगेस में अपनों के खिलाफ ही जारी होने वाले बयानों पर अब सख्ती होगी। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेवजह बयान जारी करने वालों पर संगठन की नजर है। उन्हें बुलाकर बयान के बारे में जबाव मांगा जाएगा, अगर गलती दोहराते है तो एक्शन होगा। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 मे कांग्रेस उन बयानवीरों और निष्क्रिय पदाधिकारियों को किनारे करेगी।
जवाबदेह शासन पर दे ध्यान
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना का समय अब बीत चुका है। नेता, मंत्री, विधायक और पदाधिकारी सेफ जोन से बाहर निकलकर जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे।
संभाग के बाद जिलों का दौरा
राहुल गांधी की संसद सदस्यता से जुड़े मसले पर संभागों के दौरे पूरे करने के बाद अब जिलों का दौरा होगा, उसके बाद विधानसभावार कांग्रेस की सभाएं होंगी। सचिन पायलट के इन सभाअसें में नजर नहीं आने के मसले पर प्रभारी रंधावा ने कहा कि यह कोई बड़ा मसला नहीं है। सभी को पत्र लिखें गए थे, जो नहीं आए उन्होंने कारध्स बता दिया था।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कही यह बड़ी बातें
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
कांग्रेस काटेगी बयानवीरों का टिकट
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का साफ संकेत
बड़बोले बयानों पर नहीं मिलेगी माफी
बेवजह बयानबाजी करने वाले नेताओं पर एक्शन
प्रभारी बोले जिन नेताओं ने बयानबाजी की है,उन को बुलाकर मैं बात करूंगा
अगर कोई बयानबाजी करेगा तो एक्शन तो करना ही पड़ेगा
सचिन पायलट के संभाग सम्मेलनों में नहीं आने पर कहा
कहीं बिजी होंगे कोई खास बात नहीं
जो नहीं आए उन्होंने मैसेज करके बताई है वजह
मंत्री-विधायक लोगों की शिकायतें दूर करें
कोरोना अब खत्म हो गया उनकी बनती है जिम्मेदारी
सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचनी चाहिए
देश में जो चल रहा है उसका भी हमें जवाब देना है
राजस्थान सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएंगे
बीजेपी तो महंगाई से राहत नहीं दे पाई लेकिन हमारी सरकार ने कर दिखाया
किसानों को 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे है
100 यूनिट बिजली घरेलू कनेक्शन पर दी जा रही है