कांग्रेस के सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने लगाई गहलोत सरकार के कामकाज पर मुहर, राजस्थान देश में सबसे अच्छी स्कीम्स देने वाला राज्य

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने मालाखेड़ा में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा देश में सबसे अच्छी स्कीम्स राजस्थान में हैं। यात्रा के दौरान मुझे यह अहसास हुआ है कि गहलोत सरकार की चिरंजीवी, शहरी मनरेगा और महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल जैसी योजनाओं ने लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। 

चिरंजीवी योजना की राहुल ने की तारीफ

यात्रा के दौरान देश के अन्य राज्यों में लोगों ने मुझे चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं बताई। लोगों को गंभीर बीमारियों में उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन राजस्थान में इस तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली। बल्कि यहां पर असाध्य बीमारियों का उपचार चिरंजीवी योजना में हो रहा है। मुझे राजस्थान में यात्रा के दौरान ऐसे ही बच्चें और युवा मिले हैं जिन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना से कैसे हमको लाभ मिला है। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्कीम की भी जमकर तारीफ की। कहा राजस्थान सरकार ने ऐसे 1700 स्कूल खोले हैं जहां बच्चों को अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। 

एक भी बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ने से नहीं छूटे

राहुल गांधी ने कहा मैं चाहता हूं कि गहलोत सरकार इन स्कूलों की संख्या में इजाफा करें जिससे राजस्थान का कोई भी बच्चा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित नहीं रहे। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का विरोध करते हैं लेकिन हमारी सोच है कि प्रत्येक बच्चा हिंदी मात्र भाषा के साथ दुनिया की भाषा अंग्रेजी में भी पारंगत हो सके। राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की शहरी मनरेगा जैसी योजनाओं को भी लोगों का जीवन बदलने वाली योजना बताया। 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img