Rajasthan : मंत्री-अफसरों पर FIR नहीं होने पर किरोड़ी ने खोला मोर्चा, जोशी बोले- सांसद के खिलाफ दर्ज कराऊंगा केस

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े दो मामले में संबंधित अधिकारी और जलदाय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार किए जाने पर राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा एक शिकायतकर्ता के साथ अशोक नगर थाने के सामने धरने पर किया और सांसद किरोड़ी पर मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कह दी।

मीणा कर रहे है पॉलिटिकल ब्लैकमेलिंग – महेश जोशी

उन्होंने कहा कि किरोड़ी मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को खुश करने के चक्कर में मुझ पर और अधिकारियों पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। मंत्री जोशी ने इस मामले में पत्रकारों को जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि जेजेएम में टेंडर तय करने की प्रक्रिया में मंत्री की कोई भूमिका नहीं होती। जेजेएम में होने वालेटेंडर प्रक्रिया में केंद्र सरकार की भी भूमिका रहती है। मंत्री महेश जोशी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसे पॉलिटिकल ब्लैकमेलिंग कहते हैं। जो आरोप लगाने वाला व्यक्ति होता है, उसमें भी गंभीरता होनी चाहिए कि वो क्या आरोप लगा रहे हैं। जोशी ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। आरोप लगाना किरोड़ी मीणा की आदत बन गई हैं। अगर उनके पास सबूत हैं, तो उन्हें इसे मुख्यमंत्री या किसी को भी देना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img