पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की दौसा के भंडाना में होने वाली सभा आज होगी। इस सभा पर सियासी हलके की निगाहें टिकी हैं। पिछले दिनों सचिन व सीएम अशोक गहलोत की दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से हुई वन-टू- वन मुलाकात के बाद से इस बात की चर्चा थी कि सचिन आखिर अब क्या कदम उठाने वाले हैं।
राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजन
नई पार्टी बनाने या नया आंदोलन खड़ा करने की अटकलें भी चली लेकिन सचिन समर्थक विधायक कह चुके हैं कि सचिन इस सभा में ऐसी कोई घोषणा नहीं करने वाले। वही आयोजक मुरारीलाल मीणा भी कह चुके हैं कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर हर साल आयोजन होता है। वैसे ही इस बार भी हो रहा है।