नागौर के रिया बाड़ी में रालोपा प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफिया के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान सभा में बेनीवाल ने कहा- ‘माफिया के खिलाफ सरकार निर्णय ले, नहीं तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।
बेनीवाल ने कहा- ‘लाखों की मंथली जाती है अफसरों के पास
मंत्रियों और सीएम को हम जयपुर में ही बंधक बना देंगे।” माफिया की कलेक्टर-एसपी सहित नेता अफसरों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा- ‘लाखों की मंथली हर माह अफसरों के पास जाती है। रिया बड़ी के थाने की मंथली ही एक करोड़ रुपए से अधिक है खेतों में 5 लाख टन से अधिक बजरी एकत्र कर रखी है, यह किसानों के खेत हैं, इनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। लूणी सहित आसपास की नदियों में 20 मीटर से ज्यादा खुदाई कर दी गई है। एक ही व्यक्ति के नाम 82 से ज्यादा ठेके हैं।’