सीएम अशोक गहलाेत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला तो अभी तक नहीं खुला है, वहीं दूसरी ओर फोन टैपिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। आपदा राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को गिराने के लिए मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गए थे।
रंधावा ने मेघवाल के बयान को लेकर रिपोर्ट मांग ली है।
मेरे पास रिकार्डिंग भी पड़ी होगी। उन्होंने प्रलोभन देने वाले का नाम लिए बिना उसे दिए अपने जवाब का जिक्र किया कि पशु बेचे और ख़रीदे जा सकते हैं, इंसान नहीं। कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन की मौजूदगी में जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मेघवाल ने ये दावा किया। मेघवाल के इस बयान के सामने आते ही जयपुर से लेकर दिल्ली तक पार्टी में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार प्रदेश प्रभारी रंधावा ने मेघवाल के बयान को लेकर रिपोर्ट मांग ली है।