सचिन पायलट अनशन विवाद पर बोले रंधावा, कमलनाथ नहीं मैं ही करूंगा समाधान

राजस्थान कांग्रेस आज से विधायकों से 121 फीडबैक कार्यक्रम कर रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जयपुर पहुंच चुके हैं। कांग्रेस प्रभारी रंधावा का एक बयान फिर से सुर्खियों में है, उन्होंने सचिन पायलट के अनशन मामले में उठे विवादों के समाधान में कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ की दखल से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी हूं, तो समाधान भी मैं ही करूंगा। कमलनाथ की मुझे कोई जानकारी नहीं है, अगर कमलनाथ का कोई लेटर हो तो दिखाइए। इसी के साथ सचिन पायलट के अनशन मामले में उठे विवाद के समाधान का कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कमलनाथ के दखल से इनकार कर दिया है।

आज से विधायकों का वन टू वन संवाद

कांग्रेस विधायकों से 121 फीडबैक के लिए जयपुर पहुंचे रंधावा ने दावा किया कि सचिन पायलट के मसले का उचित समाधान निकाला जाएगा। विधायकों से चुनावी पहलुओं को लेकर बात होगी। सभी एकजुटता से फील्ड में उतरे इसके लिए प्रभारी के तौर पर बात होगी। आज विधायकों से 121 संवाद में अजमेर संभाग से जुड़े विधायकों की से संवाद होना है।

सचिन पायलट का नहीं पहुंचना सुर्खियों में

अजमेर संभाग में सचिन पायलट का टोंक विधानसभा क्षेत्र का दायरा भी आता है। सचिन पायलट विधायकों से 121 संवाद में नहीं पहुंचे हैं। इसकी वजह उनका किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होना है। अजमेर संभाग के अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा जिलों से जुड़ी विधानसभा के प्रतिनिधियों के साथ आज 121 संवाद हो रहा है। साथ ही जोधपुर संभाग के जुड़े विधानसभा क्षेत्रों जिनमें जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर शामिल है उनके विधायकों से भी आज संवाद प्रस्तावित है।

20 अप्रैल तक संवाद कार्यक्रम

कांग्रेस का विधानसभावार संवाद कार्यक्रम 20 अप्रैल तक होगा। 18 अप्रैल को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से संवाद होगा। 19 अप्रैल को एक दिवसीय कार्यशाला जयपुर में रखी गई है। 20 अप्रैल को बीकानेर और जयपुर के जिलों से आने वाले प्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा। संवाद में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे।

रघु शर्मा का पयलट के बयान को समर्थन

सचिन पायलट के 121 संवाद कार्यक्रम में नहीं आने पर भी राजनीतिक हलकों के जानकारों की निगाहें हैं। राजनीति में चर्चा है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस विधानसभा सदस्य 121 संवाद से अपने आपको अलग रखा है, हालांकि इस बारे में सचिन पायलट और उनकी टीम से कोई अधिकृत प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं कांग्रेस के सदस्य भी इस मसले पर बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सचिन पायलट से जुड़े अनशन के मुद्दे पर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा ने कहा है कि सचिन पायलट ने जो मुद्दे उठाए हैं, वह सही है। चुनाव में वसुंधरा राजे का मुद्दा तो उठा था, उन पर जो आरोप लगे हैं उनकी कारगर जांच होनी चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img