केंद्रीय मंत्री शेखावत के वायरल वीडियो पर राठौड़ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘राज की कोई बात नहीं है, राज को राज रहने दो…’

चौक टीम,जयपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात के वायरल वीडियो के बाद से ही भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर अटकलें तेज हो गयी है. शेखावत ने वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की बात कही. वीडियो सामने आने के बाद से भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर चर्चा होने लगी. लेकिन, शेखावत के वीडियो पर राजेंद्र राठौड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई राज की बात नहीं है, राज को राज रहने दो.

हमारी पार्टी में अनुशासन, सब आलाकमान तय करेगा- राठौड

राजेंद्र राठौड जब प्रेस कॉफ्रेंस संबोधित कर रहे तब पत्रकार ने पूछा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर राठौड ने जबाव देते हए कहा कि हमारा चेहरा कमल का फूल, हमारा चेहरा दुनिया में लोकप्रिय सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी होगे. हमारी पार्टी में अनुशासन है, हमारे सब आलाकमान से तय होता है.

राज को राज रहने दो- राठौड

उन्होंने आगे कहा कि हम आपस में बात कर रहे थे कि गहलोत साहब ईआरसीपी पर राजनीति कब तक करेंगी. दौसा के अन्दर पीएम मोदी आये, उस समय पीएम ने कहा कि इंटरलिंक के प्रोटेक्ट के अन्दर हम ईआरसीपी परियोजना को शामिल करना चाहते है. राजस्थान की सरकार उसके अन्दर प्रस्ताव भेजे. राजस्थान की सरकार रोड़े अटका रही है. शेखावत ने कहा है कि भाजपा की सरकार आती है तो हम सहजता से इसे लागू कर देंगे. पत्रकार ने वापस पूछा कि राज की बात क्या है? राठौड ने जबाव देते हुए कहा कि इसमें राज की कोई बात नहीं है. राज को राज रहने दो…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img