पशुपालन विभाग के निजी सचिव संवर्ग का हुआ पुनर्गठन

पशुपालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार अधिकारी एवं कर्मचारियों के हितों में लगातार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

राज्य में ओपीएस एवं आरजीएचएस जैसी योजनाएं अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श योजनाएं है| उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियोंके सर्वांगीण विकास के लिए  राजकीय सेवाओं में पदोन्नति एवं पुनर्गठन को बेहतर करने के लिए लगातार नियमों में शिथिलता दी जा रही है।

 पशुपालन विभाग के निजी सचिव संवर्ग के पदों का पुनर्गठन होने से विभाग में कार्यों को गति मिलेगी साथ ही पदोन्नति के रास्ते भी खुलेंगे। ऐसे में पशुपालन विभाग के निजी सचिव सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को अंजाम दे सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से लंबित  चल रहे  निजी सचिव संवर्ग के पदों का पुनर्गठन करने के लिए गत दिनों में श्री लालचंद कटारिया से विभाग के निजी सचिव संवर्ग ने मुलाकात कर, उक्त मामले से उन्हें अवगत करवाया था।

जिस पर कटारिया ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया था  उक्त सन्दर्भ में  उप शासन सचिव श्रीमती कश्मी कौर द्वार उक्त सन्दर्भ में  उप शासन सचिव श्रीमती कश्मी कौर द्वारा आदेश जारी कर निजी सचिव संवर्ग के पदों के पुनर्गठन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी।आदेश जारी कर निजी सचिव संवर्ग के पदों के पुनर्गठन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के  निजी सचिव संवर्ग ने श्री कटारिया से मुलाकात कर उन्हें आभार व्यक्त किया इस मौके पर श्री सुनील कुमार गुप्ता,  भगवान सहाय यादव, सोहनलाल,  कैलाश चंद्र अग्रवाल सहित निजी सचिव संवर्ग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।  
 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img