रालोपा सुप्रीमो नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल बीकानेर जिले में रहे। इस दौरान उन्होंने पहले श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार पर हल्ला बोला। बाद में काफिले की शक्ल में बीकानेर कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।
गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़- बेनीवाल
बेनीवाल ने श्रीकोलायत को लेकर जहां समय- समय पर चुने गए विधायकों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं कस्बे में जनहुंकार रैली के दौरान जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य व केंद्र, दोनों सरकारों पर बरसे। उन्होंने गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ की बात भी मंच से दोहराई। बेनीवाल लंबे काफिले के साथ सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे
किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भरी हुंकार
बेनीवाल ने बजरी माफिया, अवैध खनन, अवैध रॉयल्टी वसूली में नेताओं और अफसरों की लिप्तता, टोल हटाने, किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर हुंकार भरी और अचानक धरना शुरू कर दिया।