राजस्थान में सचिन पायलट का किसान सम्मेलन, सियासी संदेश की तैयारी

राजस्थान की राजनीति के अहम किरदार पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट अब फील्ड में उतर रहे हैं। 16 जनवरी से अगले 5 दिन तक पायलट किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण जिलों में सभाएं करेंगे। परबतसर से शुरू हो रहा सभाओं का दौर किसान सम्मेलन के नाम से आयोजित हो रहा है। राजस्थान की कांग्रेस राजनीति के लिहाज से सभी की नजर इन किसान सम्मेलनों पर है।

जयपुर समेत पांच जिलों में सभा

नागौर के परबतसर से 16 जनवरी को सचिन पायलट इन किसान सम्मेलनों के जरिए जनता से जुड़ाव को दर्शाएगे। 17 जनवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सचिन पायलट किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 18 जनवरी को झुंझुनू के गुढ़ा, 19 जनवरी को पाली के सादड़ी में किसान सम्मेलन में सचिन पायलट की मौजूदगी रहेगी। 20 जनवरी को जयपुर के महाराजा कॉलेज में सचिन पायलट की सभा रखी गई है। 5 दिन में प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत पांच जिलों में सभाएं सियासी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

सभाओं का टाइमिंग बेहद अहम

सचिन पायलट की फील्ड में सभाओं का टाइमिंग बेहद अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस संगठन 16 और 17 जनवरी को जयपुर में सरकार के 4 साल के कामकाज, सत्ता और संगठन के लिहाज से महत्वपूर्ण चुनावी वर्ष की रणनीति को लेकर चिंतन शिविर कर रहे हैं। जिनमें कांग्रेस संगठन और सत्ता से जुड़े अहम किरदार मौजूद रहेंगे। इस बीच राजस्थान बजट सत्र से ठीक पहले सचिन पायलट की सभाओं को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पांचों जिलों में पिछले 15 दिन से सचिन पायलट समर्थक जोर शोर से सभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लगातार सभा के समर्थन में लोगों के जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है।

पंजाब में राहुल गांधी से हुई है मुलाकात

सचिन पायलट की पंजाब में राहुल गांधी से मुलाकात के महज 1 सप्ताह बाद ही 5 जिलों की सभाओं के सियासी मायने राजस्थान की राजनीति को प्रभावित करने के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं। समर्थकों की ओर से सचिन पायलट की सभाओं से एक तरफ जहां शक्ति प्रदर्शन का मैसेज देने की तैयारी है, वहीं सचिन पायलट की राजस्थान में मौजूदगी का अहसास भी किसान सम्मेलन के जरिए करवाने की तैयारी है। सभी पांचों जिलों में सचिन पायलट के साथ जुड़े विधायकों की भी सक्रियता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img