मतदान के बाद महिलाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज

आज सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनाव शुरू हो गए है जिसके लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइन नजर आई। राज्य की 199 सीटों पर विधानसभा के मतदान हो रहा है। जनता में आम चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है, हर कोई अपने बहु कीमती वोट का सही उपयोग करना चाहता है।

आजकल सेल्फी का क्रेज न केवल युवा पीढ़ी में नजर आता है बल्कि सीनियर लोगों में भी सेल्फी का क्रेज बना हुआ है। चुनाव के बाद भी यह क्रेज देखने को मिला। जी हां, महिलाओं को वोट देने के बाद ग्रुप सेल्फी लेते हुए नजर आई।

आप तस्वीर में देख सकते है कि पांच महिलाएं एक साथ मतदान केंद्र के बाहर वोट देने के बाद सेल्फी लेती हुई नजर आई। महिलाएं वोट देने के बाद काफी उत्साहित और खुष नजर आई और हो भी क्यों ना, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में सरकार बनने के लिए अपना वोट दिया है।

सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी जनता ने वोट किया जो कि दोपहर एक बजे तक 41.53 फीसदी हो गई है।जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img