सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर जारी है अटकले , वेणुगोपाल ने दिया बड़ा बयान

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अगले कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच अब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान दिया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह सब अफवाह है कि पायलट पार्टी छोड़ रहे है और नई पार्टी बनाने जा रहे है। यह सब काल्पनिक है। अफवाहों पर विश्वास मत करिये। कांग्रेस एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी और फिर से सरकार रिपिटी करेगी। नई दिल्ली में पायलट के अगले कदम से जुड़ी अटकलों पर जवाब देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि मैं अफवाहों में विश्वास नहीं करता।

आलाकमान ने दोनों नेताओं से बीते दिनों दिल्ली में की थी मुलाकात

वास्तविकता यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ चर्चा की तथा उसके बाद हमने कहा था कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। यही कांग्रेस पार्टी का रुख है। इसके अलावा कुछ नहीं है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img