जयपुर में आयोजित होगी भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति

जयपुर। चुनावी मोड़ पर बूथ पन्ना से लेकर राजस्थान भाजपा अब प्रकोष्ठों को भी सशक्त करने की क़वायद में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ के आव्हान पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ ने कार्यसमिति का आयोजन किया है। प्रवासी प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को जयपुर के इन्द्रलोक भवन,भट्टारक जी की नसियॉं पर आयोजित की जा रही है।

संस्कृति से जुड़ाव है मकसद

राजस्थानी प्रवासियों को राजस्थान की माटी, संस्कृति और राष्ट्रवाद से जोड़ना अहम मकसद है। प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें अपनी माटी व संस्कृति से जुड़ाव पर देश और विदेश के विभिन्न प्रान्तों से राजस्थानी प्रवासी जुड़ रहे है। मंगोड़ीवाला ने बताया कि लगभग दो करोड़ से ज्यादा राजस्थानी प्रवासियों की भूमिका में हैं और आज जिस जगह है वहॉ भी अपनी संस्कृति व राष्ट्रवाद को मज़बूत किये हुये है। मंगोड़ीवाला ने बताया कि लगभग 250 से ज़्यादा समन्वयक इस कार्यसमिति बैठक में भाग लेकर आगामी कार्ययोजना को मूर्त रूप देगें।

गुलाबी नगरी में हुआ भव्य स्वागत

देश विदेश व अन्य राज्यों से पधारे प्रवासियों का गुलाबी नगरी में पहुंचने पर राजस्थानी अंदाज में तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यशाला को लेकर 20 लोगों की कमेटी बनाई गई है। सभी को राजस्थानी वेशभूषा में उनका स्वागत की तैयारियां की गई। कार्यसमिति में प्रकोष्ठ की कार्यशाला, कार्य योजना और भूमिका सहित कई विषयों पर 4 सत्र आयोजित किये जायेंगे। एक दिवसीय कार्यसमिति में उद्धघाटन सत्र मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ होगा जिसमें सशक्त भारत सशक्त भाजपा पर संबोधन होगा।

चार सत्रों में चर्चा

द्धितीय सत्र संगठनात्मक विषय पर जिसमें संगठन की भूमिका व कार्य पर फ़ोकस रहेगा जिसे प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता संबोधित करेंगे। तृतीय सत्र में भाजपा की सह प्रभारी विजया राहटकर द्धारा आत्मनिर्भर भारत एवं प्रवासियों की सहभागिता पर चर्चा होगी। समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर द्धारा भारत पुनर्निर्माण एवं विकास पर व्याख्यान होगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img