निलंबित ASP दिव्या मित्तल के पास मिली 123% ज्यादा संपत्ति:उदयपुर के रिसॉर्ट पर खर्च किए 1.65 करोड़ रुपए

.दो करोड़ की रिश्वत मामले में पकड़ी गई एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल और उसके सहयोगी सुमित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी ने मामला दर्ज किया है। टीमों ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर में दिव्या और सुमित के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एसीबी ने जांच में पाया कि दिव्या के पास आय से 123.53 प्रतिशत अधिक संपत्ति है।

झुंझुनूं के चिड़ावा में डिप्टी शब्बीर के नेतृत्व में टीम ने दिव्या के घर पर छापा मारा

वहीं, सुमित के पास 523.34 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली। एसीबी के अजमेर ASP अतुल साहू के नेतृत्व में टीम की ओर से जयपुर में दो सौ फीट बाइपास स्थित हीरा नगर के फ्लैट पर सर्च किया गया। वहीं, झुंझुनूं के चिड़ावा में डिप्टी शब्बीर के नेतृत्व में टीम ने दिव्या के घर पर छापा मारा। चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या के घर को सीज कर दिया। उदयपुर में रिसॉर्ट पर डिप्टी पारसमल और सुमित के ठिकानों पर डिप्टी उमेश ओझा के नेतृत्व में सर्च किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img