जयपुर। राजस्थान की में मिशन 2023 की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा फ़ोकस अब राजस्थान के युवाओं पर है। यही वजह है कि सरकार अपना अगला बजट युवाओं को समर्पित करने जा रही है। मुख्यमंत्री यूथ से लेकर विभिन्न वर्गों से लगातार संवाद कर रहे हैं सुझाव ले रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं युवाओं का बजट राजस्थान ने कांग्रेस की सियासत में निर्णायक साबित हो सके।
भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बेरोजगारी से राहत देने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं, 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। आगामी दिनों में 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आयोजित रोजगार मेलों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं जिससे वृहद् स्तर पर रोजगार सृजित होंगे। गहलोत ने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उड़ान योजना संचालित की जा रही है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली निःशुल्क करने से 46 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। राज्य सरकार वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगजनों सहित लगभग 1 करोड़ लोगों को पेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को देशभर में समान पेंशन पॉलिसी लागू करनी चाहिए जिससे सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोई भूखा ना सोए की संकल्पना साकार हो रही है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी बेरोजगारों को राहत मिल रही है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सत्ता में फिर से वापसी की उम्मीद लगाए बैठे अशोक गहलोत के इस मिशन में युवाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है और अगले महीने अशोक गहलोत बजट पेश करने का ऐलान कर चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि उनके पिटारे से युवाओं के लिए कौनसी सौग़ात निकलती है जिससे युवा अपने घर से कांग्रेस को वोट देने के लिए निकले।