लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण-पश्चिमी मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग ने मानसून आगमन की घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन-चार दिन में इसके कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने के आसार हैं। केरल में एंट्री के 25 दिन बाद मानसून राजस्थान में प्रवेश करता है। ऐसे में राजस्थान में मानसून 3 जुलाई तक प्रवेश कर सकता है।
बिजली गिरने का अलर्ट जारी
विभाग के अन्य वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून की देरी का बारिश पर कोई असर नहीं होगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में दो दिन अधंड़ के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। केंद्र ने जयपुर अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, धौलपुर, सवाईमाधोपुर जिले में बारिश, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।