राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव का दिन 7 दिसंबर आज ही है। प्रदेश में विधानसभा के इन चुनावों के लिए तैयारियां काफी समय पहले से ही जोर शोर से शुरू हो गई थी। सुबह से लोग मतदाता केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट के साथ अपनी मनचाही पार्टी को वोट दे रहे है। कई मतदान बूथ पर तो इतनी सुविधांए देखने को मिली कि लोग ये भूल गए कि वो वहां वोट देने आए है या फिर शादी में। कई जिलों में मतदान केंद्रों को विवाह समारोह की तरह ही सजा दिया गया। इन्हें आदर्श मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इनमें मतदाताओं के लिए बैठने और जलपान करने के साथ साथ चाय- काॅफी की सुविधा भी की गई थी।
चुनाव की बात करे तो 3 बजे की लेटेस्ट अपड़ेट के अकाॅड़िग 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक 59.15 लोगों ने वोट डाला। राज्य की 200 में 199 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गया था।
कई लोगों का मानना है कि बूथ को इस तरह से डेकोरेट करने से मतदाताओं में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है, जिससे वो वोट देने के लिए और भी ज्यादा एक्साईटेड़ नजर आते है।