नेता प्रतिपक्ष बनते ही राजेंद्र राठौड़ के नाम बना यह रिकॉर्ड

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया है जिसका आयोजन मॉर्डन स्कूल मानसरोवर में हुआ और नेता प्रतिपक्ष ने यह अवार्ड प्राप्त किया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर 15 अप्रैल 2023 से 21 अप्रैल 2023 तक जो रक्तदान सप्ताह मनाया गया उसमें सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा रक्तदान किया जाना देश के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है।

400 ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन

मानव सेवा सप्ताह के संयोजक वासुदेव चावला और सह संयोजक प्रशांत टावरी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिवस मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया था, जिसमें 400 ब्लड डोनेशन कैम्पों के माध्यम से 69, 608 हजार से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ था।

बनाया रिकॉर्ड

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पास एक निपुण टीम है जो अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार दिन रात काम कर साक्ष्य इकट्ठे करती है, उसके बाद ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किसी भी उपलब्धि को निष्पक्षता के साथ शामिल किया जाता है। इस बुक में नाम शामिल होना कम बात नहीं है, क्योंकि इसकी प्रतिष्ठा और निष्पक्षता का विदेश भी कायल है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से संबद्ध है। जिसमें शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।

राजस्थान के अपनों का प्यार

राठौड़ ने यह कीर्तिमान क़ायम करने के बाद कहा कि ये राजस्थान के अपनों का प्यार है। जिनके लिए उन्हें अपनी जान भी देनी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार जब चिकित्सा मंत्री बना, तब एसएमएस में एक अंत्योदय अनुसूचित जाति के व्यक्ति को ब्लड की ज़रूरत थी। ब्लड बैंक में उसके ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं था। संयोगवश में एसएमएस दौरे पर थे। मुझे पता लगा तो मैंने पूछा इसका ब्लड ग्रुप क्या है। चिकित्सकों ने बताया ओ पोजिटिव तो मैंने कहा यही तो मेरा है। मैंने एक क्षण भी नहीं लगाया और उस अपरिचित निर्धन को मैंने ब्लड दिया। मेरे इस छोटे से प्रयास से उसकी जान बच गई। मैंने चिकित्सकों से कहा इसे मेरे बारे में मत बताना। उस घटना के बाद से ही मैं किसी न किसी बहाने रक्तदान शिविर लगवाने लगा। मेरी इस मिशन के बारे में जब सब कार्यकर्ता जान गए तो वे मेरे जन्मदिवस पर यह आयोजन रखने लगे और आज जीवन बचाने का यह सफ़र इस मुकाम तक पहुँच गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img