राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर उदयपुर का कन्हैया लाल मर्डर केस चर्चा में है जहां कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले दो लोगों को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम अशोक गहलोत पर उन दो लोगों को वादा करने के बाद भी सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया
बीजेपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में राजसमंद सांसद
पिछले साल उदयपुर में हुए वीभत्स कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड में आरोपियों के भागने के दौरान प्रह्लाद सिंह और शक्ति सिंह नामक दो युवकों ने पुलिस की मदद करते हुए आरोपियों को पकड़वाया था. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में राजसमंद सांसद दीया कुमारी के साथ कन्हैया लाल हत्याकांड में दो आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले दोनों युवक शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह मौजूद थे.