राजस्थान में पुलिसकर्मी की रूलाई पर नेताओं में टवीटर वॉर, फिर से चर्चा में नाथी का बाड़ा

चूरू में यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी पर स्थानीय नेता के कार्यकर्ता ने ऐसा रौब जमाया कि जवान की रूलाई फूट पड़ी। रोते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस की लाचारी की बड़ी वजह स्थानीय नेता है। अब इसको लेकर ट्वीटर पर भी दो प्रमुख नेताओं का शाब्दिक वॉर शुरू हो गया है। चूरू में पुलिसकर्मी के आंसुओं पर गरमाई सियासत के बीच ट्वीट पर PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष भिड गए। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है गोविंद सिंह डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में ट्वीटर वार। कई दिनों बाद फिर से चर्चा में नाथी का बाड़ा आया है।

डोटासरा का राजेंद्र राठौड पर आरोप

चूरू में पुलिसकर्मी के आसुओं पर नेताओं का ट्वीटर वार में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाए नेता प्रतिपक्ष पर आरोप। कहा- राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप? कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ।

राजेंद्र राठौड से यह मिला जवाब

जवाब में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि – डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है। नेताओं का ट्वीटर वॉर सोशल मीडिया पर अब राजनीतिक रंग ले रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फिलहाल अपने विधायकों का फीडबैक लेने में व्यस्त् है। इस बीच उनका यह ट्वीट राजस्थान की राजनीति में चर्चा बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img