लाडनूं में होगी दो दिवसीय BJP कार्यसमिति की बैठक, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होगा ये कार्यक्रम

आने वाली 19 और 20 मई को राजस्थान के 7 दरवाजों के बीच बसा हुआ खूबसूरत नागौर जिले के लाडनूं में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी। साथ ही मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रदेश में विशेष जनसंपर्क अभियान पार्टी की ओर से चलाया जाएगा।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार आने वाली 30 मई को अपने 9 साल पूरे करने जा रही है। भाजपा सरकार इस ऐतिहासिक 9 साल में ग़रीब, शोषित और वंचितों के लिए पूरी तरह समर्पित रही है। इस गौरव में और ऐतिहासिक कार्य कार्य पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश भर में यह अभियान 30 मई से 30 जून 1 महीने तक चलाया जाएगा।

अभियान में पूरे जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र सरकार की सभी उपलब्धियों को जनसंपर्क के माध्यम से हर घर घर तक पहुंचाया जाएगा। दिनांक 17 से 19 मई तक राजस्थान में बिजली और पानी के विशेष संकट से ग्रसित जनता की मांगों को लेकर सभी उपखंड ऊपर 17 मई से 19 मई तक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष, सांसद पूर्व विधायक पानी और बिजली के मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी।

19 और 20 मई को नागौर के लाडनूं में होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

19 और 20 मई को नागौर के लाडनूं में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। कार्यसमिति बैठक के अंतर्गत 19 मई को लाडनूं नागौर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है। वही 20 मई को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष पदाधिकारियों और मोर्चा के अध्यक्ष भी विभागों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

22 और 23 मई को होगा जिला कार्यसमिति बैठकों का आयोजन

महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला कार्यसमिति बैठकों का आयोजन 22 और 23 मई को होगा। जिसमें सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, सांसद, जिला परिषद सदस्य, विधायक, पंचायत समिति प्रधान और जनप्रतिनिधियों सहित मंडल अध्यक्ष और अभियान समिति के संयोजक सहसंयोजक शामिल होंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव गांव और ढाणियों तक जाकर कार्यकर्ता अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों, शायरी निकालो में योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद 25 वर्ष 26 मई को सभी मंडलों के स्तर पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया जाएगा।

19 मई से की जाएगी जनसंपर्क कार्यक्रमों की शुरुआत

अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 19 मई को अन्य जनसंपर्क कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा पत्रकार वार्ता को सोशल मीडिया सिर संवाद और पी.पी.टी सहित वीडियो चल चित्रों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाएगा। अभियान के दौरान 1 जून से 22 जून तक लोकसभा सरे कार्यक्रमों के तहत सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। और आने वाली 25 जून को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी दिन आपातकाल दिवस के मौके पर कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतंत्र की जो हत्या की थी उस पर बनी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img