भा.ज.पा. नेता विजय बैंसला, जो गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख प्रतिनिधि रहे हैं, इन दिनों अपनी ही पार्टी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक गुर्जर समाज के कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पार्टी और राज्य में समाज के प्रतिनिधित्व को लेकर कड़ी टिप्पणी की।
गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व और नाराजगी
विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है, जिससे समाज में असंतोष है। उनका यह बयान चौंकाने वाला था क्योंकि इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मंच पर उपस्थित थे। बैंसला ने पायलट का समर्थन करते हुए कहा, “हम भी उनके साथ हैं।” यह बयान राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना गया, क्योंकि यह एक पार्टी के नेता द्वारा दूसरी पार्टी के नेता का समर्थन करने का संकेत है।
देवली उनियारा से टिकट काटने पर नाराजगी
विजय बैंसला ने अपने टिकट को काटे जाने के विषय पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनसे इस मामले पर कोई चर्चा नहीं की थी। अगर इस विषय पर उनसे बात की जाती तो मामला अलग होता। उन्हें देवली उनियारा से उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उपचुनाव में राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया गया।
प्रतिनिधित्व पर बैंसला की टिप्पणी
राज्य मंत्री के रूप में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर बैंसला ने कहा, “हमें एक राज्य मंत्री का पद मिला है, इसके लिए हम आभारी हैं, लेकिन हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए। समाज के लोग कह रहे हैं कि हमें और अधिक प्रतिनिधित्व चाहिए।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पार्टी ने यह ‘गेम’ क्यों खेला। कुछ दिन पहले विजय बैंसला और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान बैंसला ने पायलट का स्वागत करते हुए कहा, “हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम।” इस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘पायलट तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए, जिससे वहां का माहौल काफी गर्म हो गया।