चुनावी साल में राज्य सरकार स्मार्ट फोन योजना पूरी करने के लिए मोबाइल की जगह कैश देने की तैयारी कर रही है। सीएम अशोक गहलोत ने संकेत दिया है कि पसंद का मोबाइल लेने के लिए महिलाओं के खाते में राशि डाली जाएगी। अब अधिकारी बजट आकलन और योजना का प्रस्ताव तैयार करने में जुट गए हैं। सीएम ने खंडेला क्षेत्र के होद गांव में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा, एक जैसे मोबाइल नहीं मिले या टेंडर नहीं हुए तो राशि महिलाओं के खाते में भेज देंगे। इससे वे मनपसंद मोबाइल ले सकेगी।
गहलोत सर्कार के वादे | क्या पूर्ण होंगे ?
रुपए उन्हीं महिलाओं को दिए जाएंगे, जो मोबाइल खरीदेंगी। गहलोत ने फ्री बिजली, आरटीएच, महंगाई राहत, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, भर्तियों, ओपीएस सड़क विकास आदि उपलब्धियों को गिनाया, वहीं जनता को माई-बाप संबोधित करते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील भी की।