जयपुर। कांग्रेस की चुनावी रणनीति के लिए अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर रहीं पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन के सामने जयपुर में जयपुर देहात कांग्रेस की बैठक में नेता आमने- सामने हो गए। देहात के नेता विद्याधर चौधरी ने अपने क्षेत्र के कुछ नेताओं पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाते हुए उनको ही अहमियत देने पर सवाल खड़े किए।
मीडिया से कहा- कांग्रेस में ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी को हराने वालों के थप्पी लगाते हैं
इस पर जिलाध्यक्ष के तौर पर मंत्री राजेंद्र यादव ने उन्हें सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी। इस नसीहत पर गुस्साए विद्याधर ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सामने भड़ास निकाली। बैठक में मंत्री राजेंद्र यादव ने विद्याधर चौधरी के सवाल उठाने पर कहा कि आपका परिवार पार्टी का बड़ा परिवार है, आपको सबको साथ लेकर चलना चाहिए। विद्याधर ने बैठक के बाद मीडिया से कहा- कांग्रेस में ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी को हराने वालों के थप्पी लगाते हैं। मैं ऐसे लोगों को एक्सपोज करूंगा।