चौक टीम जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने इसी वर्ष सदन में राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणाकी थी . गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 50 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगी. जिसके बाद अब राजस्थान में नए बने 19 जिलों में से 15 का सीमांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन जिलों से सीमांकन रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है।
जयपुर जोधपुर के दो टुकड़े करने पैर विरोध
राजस्व विभाग की 30 जून तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे. वहीं, विरोध के चलते जयपुर जोधपुर के दो टुकड़े करने का फैसला वापस लेने का प्रस्ताव रखा जा सकता है. सरकार ने 15 जिलों में ओएसडी लगाए थे. जिलों के ओएसडी ने सीमांकन करके सरकार को रिपोर्ट भेजी है.इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग नए जिलों की अधिसूचना जारी करेगा।