1700 कैप्सूल व 3115 नशीली टेबलेट सहित दो मुलजिम गिरफ्तार

जयपुर 15 सितम्बर। हनुमानगढ़ जिले की थाना पीलीबंगा पुलिस ने रविवार को मेडिकल नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित 3115 नशीली टेबलेट व 1700 कैप्सूल बरामद कर एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
उपमहानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री जोंस मोहन व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ श्री कालूराम रावत के निर्देशन में चलाए जा रहे मेडिकल नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वृताधिकारी रावतसर श्री रणवीर सिंह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी पीलीबंगा श्री लक्ष्मण सिंह व टीम ने आज रविवार को मंडी पीलीबंगा निवासी अभियुक्त काका सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह बाजीगर (32) व जसवीर सिंह उर्फ जगसीर उर्फ सीरा पुत्र महेंद्र सिंह (30) को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 3115 नशीली टेबलेट व 1700 कैप्सूल बरामद कर एक बाइक जप्त की है।
आरोपियों के पास से प्रतिबंधित मेडिकल नशे की खेप मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी सदर हनुमानगढ़ द्वारा किया जा रहा है।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img